MP45 NEWS

Latest News in Hindi


कल सुबह 9 बजे वेयर हाउस मेघनगर से झाबुआ कलेक्टर कार्यालय पैदल चल कर विरोध प्रर्दशन

1 min read


चलो झाबुआ चलो झाबुआ पैदल चलो झाबुआ मजदूरों का उनका हक दिलाने के लिए चलो झाबुआ

पहले प्रति बोरी 50 किलो वाली पर 5 रुपए देते थे और जबसे शिवराज सिंह चौहान की मुख्यमंत्री अंदुत युवा योजना आई है तब से 3 प्रति बोरी देने है बोल रहे है और हमारे दूसरे मजदूरों साथियों को रेल्वे मालगाड़ी को खाली करने पर 2 रुपए प्रति बोरी दे रहे है जबकि बढ़ती महगाई में 6.25 प्रति बोरी पर देना होगा

आप सभी संगठन वालों से हमारा निवेदन है कि हमारी आवाज उठाई और हमारे साथ पैदल चलिए झाबुआ कलेक्टर कार्यालय

समस्त मजदूर और हमारे सयोगी हमारे साथियों के साथ में मेघनगर के मुख्य मार्गो से झाबुआ बस स्टेंड से कलेक्टर कार्यालय हमारी मांगो को लेकर दिनांक 21/08/23 को सोमवार कल सुबह 9 बजे वेयर हाउस मेघनगर के एकत्रित हो कर निकालेगे 50 किलो वजन वालो प्रति बोरी 6.25 को लेकर मांगो को ले कलेक्टर कार्यालय का घेराव क्योंकि पहले हमे ठेकेदार द्वारा हमें प्रति बोरी पर रू. 5 रू. दे रहे थे पर वर्तमान में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा अन्नदूत युवा योजना ले कर आए तब से हमें रू. 3. प्रति बोरी पर देने की बात कर रहे है और यह रेट 2013 का है 10 साल हो गए है 10 सालो से हर कीमतो के भाव बड़े गये है हमारी मजदूरी क्यों नही बड़ाई गई इस बात को लेकर हम वेयर हाउस के गेट के बाहर हड़ताल कर के धरना प्रदेशन किया था लगभग करीब 7 से 8 घंटे धरना प्रदेशन हो गए थे उस बीच में प्रशासन हर बात ऊपर पोचाने की बात कर रहे थे 7 दिन का समय मांगा था और बोला था काम बंद मत करना पर आज 15 दिन के ऊपर हो गए
हम ने आज तक वेयर हाउस से गाड़ी भर रहे है 3 रुपए के हिसाब से हमारी मजदूरी नही ले रहे है हम 6.25 हिसाब से ही देना होगा क्योंकि देश प्रदेश में बढ़ती महंगाई है हम अपना घर कैसे चलायेगे और रेल्वे रैक पॉइंट पर मालगाड़ी खाली करने पर हमारे साथियों मजदूरों को प्रति बोरी 2 रुपए दे रहे है
हमारा आदिवासीओ मजदूरों का आर्थिक शोषण करना बंद करना होगा नरेंद्र मोदी जी और शिवराज सिंह चौहान जी आप
लाड़ली बहना को फ्री में हर महीने 1 हजार दे रहे हो चुनाव जीतने के लिए पर हम मजदूरों को भूल गए हो हम अपना खून पसीना बहा रहे है हम मजदूर देश की रीढ़ की हड्डी है

हमे हमारा हक देना होगा

आदिवासी क्रांति मजदूर यूनियन मेघनगर जिला झाबुआ मध्य प्रदेश

mp45news
Author: mp45news

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *