MP45 NEWS

Latest News in Hindi

दो दिवसीय विशाल निशुल्क रोग निदान एवं चिकित्सा शिविर 19 एवं 20 अगस्त को झाबुआ में प्रचार पोस्टर का हुआ विमोचन

1 min read

झाबुआ:- सामाजिक महासंघ झाबुआ के तत्वाधान में सिद्धि हॉस्पिटल बडौदा के विशेष सहयोग से दो दिवसीय विशाल निशुल्क रोग निदान एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन 19 एवं 20 अगस्त को स्थानीय अंबा पैलेस पर किया जा रहा है इसके प्रचार पोस्टर का विमोचन 17 अगस्त को मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया
जानकारी देते हुए सामाजिक महासंघ के अध्यक्ष नीरज सिंह राठौर एवं महासचिव उमंग सक्सेना ने बताया कि इस शिविर की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है दिनांक 19 अगस्त को प्रातः 11:00 बजे से यह दो दिवसीय शिविर शुरू हो जाएगा बड़ौदा सिद्धि आईसीयू मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल के लगभग 10 डॉक्टर की टीम सेवाएं देने झाबुआ रही है इस शिविर में न्यूरो सर्जन ,कैंसर रोग विशेषज्ञ, ऑडियोलॉजिस्ट, चर्म रोग विशेषज्ञ ,हड्डी रोग विशेषज्ञ, मूत्र रोग विशेषज्ञ, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ ,जनरल सर्जन मेडिकल एवं शुगर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी सेवाएं प्रदान कर झाबुआ के लोगों का उपचार करेंगे
सामाजिक महासंघ के उपाध्यक्ष अशोक शर्मा एवं हरीश लाला शाह आम्रपाली ने बताया कि शिविर में शुगर बीपी एवं अन्य बीमारियों का निशुल्क परामर्श प्रदान करने के साथ-साथ सामान्य दवाइयां भी निशुल्क ही प्रदान की जाएगी ईसीजी, लैबोरेट्री एवम रेडियोलॉजिस्ट जांच में विशेष छूट प्रदान की जाएगी शिविर में आने वाले सभी लोगों से यह भी अनुरोध किया गया है कि वह अपनी बीमारी संबंधी पुरानी फाइल लेकर भी साथ लेकर पधारे

निर्धन जनों की सेवा गर्व की बात

इस शिविर के संयोजक एवं सिद्धि हॉस्पिटल के संचालक डॉ जयेश राजपुरा एवं तेजस गांधी ने बताया कि झाबुआ जिले में यह हमारा तीसरा शिविर है निर्धन जनों की सेवा करना गर्व की अनुभूति प्रदान करता है कोविड-19 के दौरान जिले के सैकड़ों लोगों का इलाज भी बड़ौदा सिद्धि हॉस्पिटल में बहुत ही कम सहयोग राशि में किया गया था जिले के आदिवासी समाज एवं निर्धन परिवार जन की सेवा करने से आत्म संतुष्टि मिलती है शिविर में बड़ौदा क्षेत्र के अनेक विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं प्रदान करने के लिए झाबुआ आ रहे हैं

दायित्व का किया बंटवारा

चिकित्सा शिविर को लेकर सामाजिक महासंघ झाबुआ ने दायित्व का बंटवारा अपने संगठन के साथियों में किया है जिसमें पंजीयन काउंटर के लिए भेरू सिंह चौहान ,गणेश उपाध्याय, पी डी रायपुरिया, के के त्रिवेदी, पुरुषोत्तम ताम्रकार, मधुसूदन शर्मा एवं विनोद कुमार चौहान को दायित्व दिया गया है प्रचार प्रसार व्यवस्था का प्रभारी कमलेश पटेल, हार्दिक अरोड़ा अजय सिंह पवार एवं चेतन व्यास को बनाया गया है शिविर स्थल व्यवस्था शरत शास्त्री, जयंत बैरागी, अब्दुल रहीम अब्बू दादा, कुलदीप सिंह पवार संभालेंगे
रोगियों की बैठक व्यवस्था मुकेश बैरागी, सुनील चौहान, प्रकाश त्रिवेदी एवं इकबाल हुसैन के पास रहेगी प्रबंधन संबंधी व्यवस्था का दायित्व नीरज सिंह राठौर व उमंग सक्सेना के पास रहेगा इसी तरह भोजन प्रबंधन समिति का दायित्व प्रदीप व्यास ,राहुल शर्मा, एवं प्रेम महाराज को दिया गया है रोगियों को संबंधित डॉक्टर तक ले जाने का दायित्व झाबुआ नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों, समाजसेवी ओम जी शर्मा के निर्देशन संभालेंगे।

mp45news
Author: mp45news

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *