MP45 NEWS

Latest News in Hindi

मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी मध्य प्रदेश संस्कृति परिषद, संस्कृति विभाग मध्यप्रदेश शासन के सौजन्य से जिला अदब गोशा झाबुआ

1 min read

झाबुआ अलीराजपुर द्वारा संयुक्त तारतम्य अकादमी की निदेशक मोहतरमा नुसरत मेहदी के मार्गदर्शन में व जिला समन्वय सरफराज भारतीय संयोजन रचनास्मृति प्रसंग व रचना पाठ का आयोजन आजादी अमृत महोत्सव के तहत स्थानीय पेलेस गार्डन झाबुआ में संपन्न हुआ। अकादमी द्वारा आयोजित सिलसिला कार्यकम में इतिहास विदद उच्च शिक्षा विभाग के सेवानिवृत्त प्राचार्य के.के त्रिवेदी जी चन्द्रशेखर आज़ाद के व्यतित्व व जीवन प्रसंग पर विस्तार से प्रकाश डाला। जिले में लंबे समय तक रहें उस्ताद शायर उर्दू अदब के मरहूम असर इन्दोरी सहाब की शायरी व तारीख अदब पर वरिष्ठ शायर वाहिद फ़राज़ साहब ने अपने शब्दों से रौशनी फरमाई। सरफराज भारतीय के संचालन में संपन्न उक्त मुशायरा सिलसिला कार्यकम विशिष्ट वक्ता व उर्दू के मशहूर शायर अकादमी द्वारा झाबुआ में भेजें गये मुस्ताक अंसारी साहब थे। झाबुआ व अलिराजपुर के शायरों ने अपने कलाम से देशभक्ति आज़ाद आजादी के अमृतमहोसव प्रसंग वकौमी एकता सद्भाव की बात कही।सिराज तन्हा अलिराजपुर ने नात शरीफ़ से मुशायरा का आगाज किया भैरूसिंह चौहान तरंग ने वंदेमातरम रचना का पाठ किया। इरफान अलिराजपुरी देशभक्ति नज़्म की प्रस्तुति दी। डाक्टर वाहिद फ़राज़ ने मुल्क की हिफाजत की दुआ नज़्म से सभी को भावुक कर दिया।दिपक कटकानी काली देवी शान तिरंगा।देश की पहचान तिरंगा रचना का पाठ किया ओजस्वी कवि शायर निसार पठान रमभापुरी ने नज़्म मेरा भारत मांगी मुराद मन्नत लगता है।मेरा भारत तों खुशनुमा जन्नत लगता है।से जोश व देशभक्ति के जज्बे का संचार किया।सुश्री लता देवल।आसीफ ख़ान इरफान कुरैशी एजाज़ नाज़ी धारवी अफरोज भाई पीडी रायपुरिया ने अपने कलाम से सबका मंत्रमुग्ध कर दिया। ज़िले में पहली बार आयोजित उक्त आयोजन में शिरकत करने कालीदेवी, रानापुर, मेघनगर,थांदला, अलिराजपुर से साहित्यप्रेमि व उर्दू अदब से जुड़े लोग पहुंचे। आयोजन में थांदला के सदर हशमतुल्ला ख़ान हाजी पार्षद गुलशेर भाई समाजसेवी नीरज राठौर, पेंशनर संघ के पुर्व अध्यक्ष रतन सिंह राठोर रानापुर के वरिष्ठ कवि सुरेश समीर प्रभारी प्रिंसीपल जनजातीय विभाग फिरोज ख़ान लेखापाल जनजातीय विभाग ज़फ़र ख़ान विनोद परमार झाबुआ पार्षद गूलरेज कुरेशी जी झाबुआ पंचायत के सेकेट्री मुजम्मिल लाला,पुर्व मुस्लिम पंचायत के जिला अध्यक्ष हाजी मुर्तुजा खान हुंडई के मेनेजर वाहिद खान,टाटा से जिशान आदि उपस्थित रहे करीब तीन घंटे तक मुशायरे का सफल संचालन निजामत समन्वयक सरफराज भारतीय ने किया व आभार शुक्रिया सिराज तन्हा ने अदा किया।

mp45news
Author: mp45news

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *