MP45 NEWS

Latest News in Hindi

केशव इंटरनेशनल स्कूल में छात्र परिषद के चुनाव सम्पन्न, सम्पूर्ण चुनाव प्रणाली कागज मुक्त पूर्ण की गई। प्रखर भार्गव अध्यक्ष व कृष्णा सिकरवार उपाध्यक्ष बने ।

1 min read

झाबुआ भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है व उसकी पहली सीढ़ी विद्यालय में होने वाले छात्र परिषद के गठन से प्रारंभ होती है, केशव इंटरनेशनल स्कूल में वर्ष 2023-24 के निर्वाचन 3 अगस्त को सम्पन्न हुए जिसका परिणाम आज घोषित किये गए।
पर्यावरण संरक्षण को संकल्पित केशव इंटरनेशनल स्कूल में इस वर्ष छात्र संगठन के चुनाव इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के एप्लिकेशन के माध्यम से हुए ,हर वर्ष छात्र संगठन के चुनाव में सैकड़ो कागज के मतपत्र तथा अन्य चुनावी गतिविधियों में लगते थे ,इस बार उन कागज की बचत की गई।
संस्था के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रतीश रामनाथन ने बताया कि संस्था कागज बनाने में वृक्षों की कटाई की जाती है इस वर्ष संस्था द्वारा निर्णय लिया गया था कि चुनाव अन्य माध्यम से किया जाए जिससे कागज को बचाया जा सके उसी निर्णय को ध्यान में रखते हुए संस्था द्वारा ईवीएम ऐप के माध्यम से निर्वाचन सम्पन्न कराए गए।

संस्था की उपप्राचार्य श्रीमती शालू जैन ने बताया कि निर्वाचन ऐप पूरी तरह से सुरक्षित व विश्वसनीय है साथ ही जब तक कंट्रोल यूनिट से बैलेट जारी नहीं किया जाता तब तक विद्यार्थी मतदान नहीं कर सकते थे। नवीन तकनीक के उपयोग से विद्यार्थियों में भी मतदान को लेकर जिज्ञासा अधिक नजर आयी। इस वर्ष विद्यालय में छात्र परिषद के चुनाव 3 चरणों मे पूर्ण किये गए जिसके पहले चरण में कक्षा प्रतिनिधि दूसरे चरण में हाउस कप्तान व उप कप्तान व अन्य प्रभारी सह प्रभारियों का चयन किया गया व तृतीय चरण में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव सम्पन्न हुए जिसमे अध्यक्ष के रूप में प्रखर भार्गव व उपाध्यक्ष के रूप में कृष्णा सिकरवार विजेता घोषित किए गए।
प्राचार्य श्रीमती अम्बिका टवली ने सभी निर्वाचित सदस्यों को बधाई दी साथ ही विद्यार्थियों को नवीन दायित्व का महत्व बताया।

mp45news
Author: mp45news

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *