MP45 NEWS

Latest News in Hindi

बाबा बर्फानी के लिए झाबुआ से विशाल जत्था हुआ रवाना

1 min read

झाबुआ। जिले भर में अमरनाथ यात्रा को लेकर शिवभक्तों में खासा उत्साह चरम पर है। ऐसे भी सावन माह प्रारंभ हो गया है उसमें शिवभक्त भी बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए जिलेभर से बड़ी संख्या में जाने के लिए भक्त तैयार हैं जो बारी-बारी से अपनी तारीखों के हिसाब से दर्शन के लिए बाबा के दरबार पहुंच रहे हैं।

बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए झाबुआ अमरनाथ सेवा समिति द्वारा आज तीसरा जत्था रवाना हुआ जिसमें बड़ी संख्या में भक्तजन बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए गए। इसके पहले झाबुआ अमरनाथ सेवा समिति द्वारा बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए दो जत्थे बाबा बर्फानी के पट खुलते ही विगत दिनों पहुंचे थे जो बाबा बर्फानी के दर्शन कर अपने गंतव्य स्थान मंगलमय यात्रा के साथ पहुंच चुके। ईसी क्रम में आज 20 से 30 भक्तों का जत्था रवाना हुआ। इसके बाद चौथा जत्था ग्रामीण लोगों का बुवाई के बाद निकलेगा जो आने वाले दिनों में बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए पहुंचेगा।

झाबुआ अमरनाथ सेवा समिति से जुड़े सदस्य मनोज वर्मा वह प्रकाश राठौड़ में बताया कि स्वर्गीय गोविंद दादा के मार्गदर्शन में हर बार हम बड़ी संख्या में बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए भक्तों को ले जाते हैं लेकिन इस बार वह जिम्मेदारी उनके ना होने के कारण हम
उनके मार्गदर्शन के रूप में जितना हो सके इतना कार्य कर रहे हैं। और हर भक्तों को जो जाना चाहता है उसे बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए हम ले भी जा रहे है उसे पूरी वहां की रूपरेखा बता कर के मार्गदर्शन के रूप में हम खड़े हैं। जिसमें बड़ी संख्या में जिले भर के भक्त लोग बाबा बर्फानी के दर्शन करने के लिए हमारे साथ चल रहे हैं प्रकाश राठौर ने बताया कि मैं विगत 2003 से बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए हर साल जा रहा हूं वही मनोज वर्मा विगत 2016 से वह भी हर साल बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए जाते हैं जिसमें कोरोना काल मैं बंद की वजह से हम नहीं जा सके।

बाबा अमरनाथ सेवा समिति से जुड़े मनोज वर्मा व प्रकाश राठौर ने बताया कि आज जो जत्था बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए जा रहा है उसमें लगभग 20 से 30 भक्तजन हमारे साथ चल रहे हैं जो 10 से 12 दिनों का धार्मिक टूर रहेगा। कई माता-पिता व परिजनों ने हमारे साथ उनके परिवार के सदस्यों को इसके लिए भेज रहे हैं, जो भक्त जन सदस्य हमारे साथ चल रहे हैं व सदस्य कहीं भूले भटके नहीं और समय पर बाबा बर्फानी के दर्शन कर सकें। परिवार के लोगों ने हमारे साथ उनके परिवार के सदस्य को इसके लिए भेजा है कि हम उनकी देखरेख और खानपान व दर्शन के लिए सही व्यवस्था कर सकें। हमारे ऊपर सभी भक्तजनों की जिम्मेदारी लाने वाले जाने की भी है। जो बाबा बर्फानी की कृपा से हम निभा रहे हैं।

बाबा बर्फानी के लिए निकला जत्था तो परिजनों ने दिया मंगलमय यात्रा के लिए दिया आशीर्वाद…
बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए झाबुआ 20 से 30 लोगों का जत्था जब रवाना हुआ उसके पहले बड़ी संख्या में माता पिता और भाई बहन वह मित्रों ने जाने वाले भक्तों का फूल मालाओं से जोरदार तरीके से स्वागत किया और जाने वाले भक्तजनों के शीश पर चंदन का लेप लगाया,और उनके पांव छूकर आशीर्वाद प्राप्त किया, यात्रा पर जाने से पहले भक्तों ने जोर-जोर से जय बाबा भोले के नारों लगाते हुए रेलवे स्टेशन की ओर बड़े। भक्तजनों को इष्ट मित्रों व परिजनों ने यात्रा पर जा रहे भक्तों की मंगल कामना की प्रार्थना की।


9 झाबुआ 1-झाबुआ से बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए निकला विशाल जत्था जिसमें बड़ी संख्या में जाते हुए भक्तजन पुष्पमाला पहने हुए

mp45news
Author: mp45news

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *