MP45 NEWS

Latest News in Hindi

झाबुआ के हुड़ा क्षेत्र मैं रहने वाले 4 वर्ष एवम् 5 वर्ष उम्र के 2 बच्चों ने भी रोजा रखा रमजान माह का…

1 min read

इन बच्चों का जिंदगी का पहला रोजा है। तपती धूप की परवाह किए बिना नन्हे मुन्ने बच्चों ने रोजा रखा। अल्लाह और उसके रसूल की रजा हासिल करने के लिए भूख और प्यास की शिद्दत बर्दाश्त की। झाबुआ शहर के मौलाना आजाद मार्ग रहने वाले दो छोटे मासूम बच्चे

मोहम्मद अरमान 5 वर्ष और मोहम्मद अदनान 4 वर्ष दोनो भाई और इनके पिता आरिफ शैख मौलाना आजाद मार्ग हुडा ने 14 वा मझला रोजा उनके द्वारा रखा गया आज सुबह 5 सेहरी करके 14 घंटे रोजा रखा 6.52 मिनट पर इफ्तार किया

रमजान माह का पहला रोजा मोहम्मद अरमान 5 वर्ष उम्र और अदनान उम्र 4 वर्ष ने रोजा रखने के साथ साथ मस्जिद जाकर अपने वालिद के साथ नमाज भी अदा की। खुदा की खुशनूदी हासिल करने के लिए भीषण गर्मी में भूख और प्यास को बर्दाश्त किया। पहला रोजा रखने पर घर में खुशी का माहौल रहा। परिवार के सभी सदस्यों ने गुलाब की माला पहनाकर उनका इस्तकबाल भी किया। और पहले रोजे पर घर में खास पकवान तैयार किए गए। खुदा और उसके रसूल की खुशी के लिए अपनी जिंदगी का पहला रोजा रखा। ये बच्चे नमाज पढ़ने के साथ ही शाम को रोजा इफ्तार के दौरान अपने मनपसंद के लजीज खाने का मजा लिया। मम्मी पापा ने भी बच्चों की पसंद का पूरा ख्याल रखा।

mp45news
Author: mp45news

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *