MP45 NEWS

Latest News in Hindi

शासकीय कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने रेंली निकाल कर युवा नीति जनजागरूकता का संदेश दिया

1 min read


झाबुआ। शासकीय कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने आज रेंली निकाल कर युवा नीति जनजागरूकता का संदेश दिया वह हर युवा को जागरूक होने के लिए प्रेरित किया। राज्य शासन के निर्देष पर आज राज्य युवा नीति के जनजागरूकता हेतु रेंली का आयोजन किया गया। रेली का शुभारम्भ प्राचार्य प्रोफेसर सीएस चोहान ने शा,कन्या महाविद्यालय परिसर से किया, रैली के पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर सीएस चोहान ने कहा कि देश को आगे बढ़ने के लिए युवाओं की क्षमता को अनलाक करने’ का प्रावधान किया गया है। इस राष्‍ट्रीय युवा नीति का उद्येश्‍य पांच प्राथमिकता क्षेत्रों अर्थात शिक्षा, रोजगार और उद्यमिता; युवा नेतृत्‍व और विकास; स्‍वास्‍थ्य, फिटनेस और खेल तथा सामाजिक न्‍याय में युवाओं के विकास के लिए व्‍यापक कार्रवाई करना है। प्रत्‍येक प्राथमिकता वाले क्षेत्र वंचित वर्गों के हितों को ध्‍यान में रखते हुए सामाजिक समावेशन के सिद्धांत पर आधारित है। इससे युवा जागरूकता का संदेश युवाओ तक पहुंचाना है। रेली शा,कन्या महाविद्यालय परिसर से प्रारंभ हुई जो मुख्य मार्ग से होते हुए राजगढ़ नाका स्थित अम्बेडकर पार्क में समाप्त हुई। कन्या महाविद्यालय की 700 के लगभग छात्राओं ने 2.50 से 3 किलोमीटर की युवा जागरूक रेंली निकाली, कन्या महाविद्यालय की छात्राएं 2-2 का ग्रुप बनाकर एक लय में चल रही थी। छात्राएं युवा जागरूक की हाथ में तख्तियां लेकर युवाओं को संदेश देती हुई चल रही थी। छात्राओं का कहना था कि युवा जागरूक होंगे तो सुनहरे भविष्य के निर्माण के हकदार होंगे, अपने रोजगार के सुनहरे अवसर प्राप्त करने की और अगसर होंगे। आज की तारीख में रोजगार की जानकारी के अभाव में वंचित रह जाते हैं लेकिन जागरूकता की इस बार हम मिशालगढ़ रहे हैं जिससे हर युवा रोजगार प्राप्त कर सकें। जागरूकता का यह संदेश हर गली हर मोहल्ले हर गांव तक पहुंचे। अंबेडकर पार्क में रैली के समापन अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ.बीएस बघैल, डाॅ.लोकेन्द्रसिंह झाला, डाॅ.प्रीति समदरिया,प्रो.रिद्धी माहेश्वरी द्वारा नई युवानीति के उद्दश्यों पर प्रकाश डाला और बताया कि विद्यार्थियों को बताया कि युवा बनाए अपनी युवा नीति और विद्यार्थियों के युवा नीति सुझाव के लिए महाविद्यालय में पेटी लगाई गई है। रैली में डाॅ.विद्या चैहान,डाॅ.प्रकाश अलंसे, डाॅ.प्रीति समदरिया,डाॅ.लोकेन्द्रंसिह झाला,प्रो.रिद्धी माहेश्वरी, अजय बैरागी सहित महाविद्यालय की समस्त छात्राएँ व स्टाॅफ उपस्थित थे।

रेंली निकाल कर युवा नीति जनजागरूकता का संदेश दिया

mp45news
Author: mp45news

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *