MP45 NEWS

Latest News in Hindi

सहकारी संस्थाओ में रासायनिक खाद का पर्याप्त भण्डारण, किसान रासायनिक खाद का अग्रिम उठाव करे

1 min read


झाबुआ। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ से सम्बद्ध प्राथमिक कृषि साख संस्थाओ में ज्ञब्ब् सदस्य को नगद एवं खाद ऋण दिया जाता हैद्य बैंक से सम्बद्ध झाबुआ एवं अलीराजपुर जिले की कुल 72 समितियों में 172903 ज्ञब्ब् कार्ड जारी किये जा चूके है द्य ज्ञब्ब् कार्ड जारी 105000 पात्र किसान सदस्यों में से 63804 किसान सदस्यों द्वारा नगद एवं खाद प्राप्त किया गया है तथा वे किसान जिन्होंने अभी तक लाभ प्राप्त नहीं किया है वे किसान सम्बंधित समिति से संपर्क कर रासायनिक खाद प्राप्त कर सकते हैद्य राज्य सरकार द्वारा ब्याज माफी योजना अंतर्गत समिति के 42817 ऋणी सदस्यों का ब्याज माफी लाभ सदस्यों को मिला है वे किसान बकाया मूलधन राशी जमा कर नये सत्र में रासायनिक खाद प्राप्त कर सकते है द्य झाबुआ एवं अलीराजपुर जिले की समस्त संस्थाओ में पर्याप्त मात्रा में सभी खाद उपलब्ध है एवं रबी सीजन 2023-24 हेतु भी अग्रिम भण्डारण किया जा रहा हैद्य बैंक के महाप्रबंधक श्री आर एस वसुनिया ने दोनों जिलो के सहकारी समितियों के ज्ञब्ब् धारी सदस्यों से अपील की है कि जिन सदस्यों द्वारा ऋण जमा करा दिया गया है एवं जिन्होंने ऋण जमा नहीं किया वे जमा कर नजदीकी सहकारी संस्था से रासायनिक खाद (यूरिया, डीएपी, काम्प्लेक्स, पोटाश, सुपर) एवं अन्य खाद का अग्रिम उठाव अपनी आवश्यकता अनुसार कर लेवेद्य किसानो द्वारा अग्रिम उठाव होने से संस्था के गोदाम में रिक्तता आएगी एवं आगामी दिवसो के लिए संस्था गोदामों में पुनः भण्डारण किया जायेगाद्य जिससे जिले की समस्त किसानो को समय पर पर्याप्त मात्रा में रासायनिक खाद उपलब्ध हो सकेगा।

mp45news
Author: mp45news

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *