MP45 NEWS

Latest News in Hindi

जिले के 800 देवालयों में लगेंगे लोकमाता अहिल्याबाई होलकर के जीवन परिचय वाले पोस्टर

1 min read

पॉलिटेक्निक कॉलेज के सदस्यों ने किया विमोचन
13 अगस्त को मनकामेश्वर महादेव मंदिर पर होगीआरती

झाबुआ–लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर के जीवन चित्रण पर बने पोस्टर का विमोचन 12 अगस्त को शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के व्याख्याता एवं स्टाफ परिवार के सदस्यों ने कालेज परिसर में किया यह पोस्टर पूरे जिले के लगभग 800 देवालयों में लगाए जा रहे हैं इस प्रचार प्रसार का मुख्य उद्देश्य अहिल्याबाई द्वारा किए गए मानव सेवा के कार्यों को जन-जन तक पहुंचना है

13 अगस्त को उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर स्थानीय मनकामेश्वर महादेव मंदिर छोटा तालाब झाबुआ पर रात्रि 7:30 बजे भगवान महाकाल की आरती का आयोजन सर्व समाज की ओर से किया जा रहा है जिसमें अहिल्यादेवी की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर पुष्पांजलि भी अर्पित की जाएगी
पूरे वर्ष भर जिले में अनेक आयोजन करने की योजना भी बनाई जा रही है

जानकारी देते हुए लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर त्रि शताब्दी समारोह समिति जिला झाबुआ के संयोजक डॉक्टर नीरज सिंह राठौर एवं सहसंयोजक विवेक दुबे ने बताया कि लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर का 800 वा जन्म जयंती वर्ष पूरे प्रदेश और जिले में मनाया जा रहा हे इसको लेकर तैयारियां भी की जा रही है जिले के 800 देवालयों में लोकमाता के जीवन चित्रण से जुड़े पोस्टर लगाये जा रहे हैं जिसमें अहिल्याबाई का पूरा जीवन परिचय के साथ-साथ विजय अभियान एवं साम्राज्य सुरक्षा विषय के अलावा लोक माता अहिल्यादेवी के आदर्श प्रशासन के सभी पहलुओं को दर्शाया गया है आगामी दिनों में इस आयोजन को पुरे वर्ष भर आयोजित करने के लिए बैठक का भी आयोजन किया जाएगा

*सर्व समाज भाग लेगा 13 अगस्त को आरती में*

13अगस्त को अहिल्या देवी की पुण्यतिथि के अवसर पर छोटा तालाब स्थित मनकामेश्वर महादेव मंदिर पर सर्व समाज के लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है सभी मिलकर भगवान महाकाल की पूजा अर्चना कर आरती में भाग लेंगे इस अवसर पर देवी अहिल्या के चित्र पर माल्या अर्पण करने के साथ-साथ सर्व समाज की ओर से पुष्पांजलि अर्पित कर, श्रद्धांजलि भी दी जाएगी

पोस्टर विमोचन के अवसर पर पॉलिटेक्निक कॉलेज परिवार हुआ अभिभूत

12 अगस्त को लोकमाता देवी अहिल्या बाई के जीवन चित्रण को जन जन तक पहुंचाने के लिए 800 पोस्टर का विमोचन किया गया यह पोस्टर जिले के देवालयों में लगाए जा रहे हैं इस अवसर पर देवी अहिल्या के विषय में जानकर पूरा कॉलेज परिवार अभिभूत हो गया समिति के संयोजक डॉक्टर नीरज सिंह राठौर ने संक्षिप्त में मां अहिल्या देवी के जीवन चित्रण का वर्णन किया तो सभी आश्चर्य चकित हो गए देवी द्वारा किए गए इतने कार्यों का कभी कहीं पर भी बखान नहीं किया गया था संस्था के प्राचार्य गिरीश गुप्ता ने कहा कि देवी अहिल्या का जीवन प्रेरणादायक है अश्विन शर्मा ने पूरे वर्ष भर चलने वाले आयोजन की जमकर प्रशंसा भी की
इस अवसर पर कॉलेज परिवार के डी एस गहलोत ,के एस रावत, कामना मुक्ति, मोहित शाह ,रायमल सर रोशन खपेड , एस गोखले,पी, डी ढोक,अश्विन शर्मा ,प्राचार्य गिरीश गुप्ता, एस कोरी,पुनिया सर, भीम सिंह, कोल सर,गणपत भाई, आदित्य कुमावत, भानु राज राठौर एवं मोहित राठौड़ सहित पूरा कालेज परिवार उपस्थित था

mp45news
Author: mp45news

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *