MP45 NEWS

Latest News in Hindi

यूवाओ के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण और सेमीनार कार्यक्रम रखा गया. जिसका आयोजन झाबुआ डायोसिस के युवा आयोग के द्वारा किया गया

1 min read

यूवाओ के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण और सेमीनार कार्यक्रम रखा गया. जिसका आयोजन झाबुआ डायोसिस के युवा आयोग के द्वारा किया गय

इसमें परम आदरणीय बिशप पीटर रुमाल खराड़ी द्वारा सभी युवक युवतियों का स्वागत किया गया और उन्होंने यूवाओ को प्रेरणा भरे शब्दों से स्वागत अभिवादन के साथ साथ हर एक युवा को अपने जीवन में सामाजिक आर्थिक और भोधिक विकास की और जोर देने का आहवान किया गया और एक अच्छे लीडर बनने के लिया पढ़ाई लिखाई के साथ साथ समाज मे व्याप्त बुराई और अपराध को कम करने के लिए सामाजिक जागरूकता का होना अति आवश्यक और जरूरी होता है और सरकार की योजनाओं को भी ध्यान रखना चाहिए इस बात पर जोर दिया गया मुख्य वक्ता फादर. जोशी, मध्य प्रदेश के क्षेत्रीय युवा निर्देशक के द्वारा पुरे कार्यक्रम का संचालन किया गया. उन्होंने इस सेमिनार कई गतिविधियो के माध्यम से प्रेरित किया और उधारण के माध्यम से एक लीडर के क्या क्या गुण होना चाहिए इस बात पर विशेष जोर दिया गया क्योंकि लीडर बनना इतना आसान नहीं होता है इस दुनिया मे, उन्होंने यूवाओ को इस अच्छे लीडर की क्या क्या विशेषताए होती है और लीडरशिप करने में क्या क्या परेशानियां आती है इस तरह से उन्होंने अपने जीवन को भी सच्ची घटनाएं भी उदाहरण के तौर पर बताई और सभी युवाओं ने बड़ चढ़ कर इस ट्रेनिग प्रोग्राम मे भाग लिया। और विशेष भुमिका रही है फादर विशाल माल युवा निर्देशक उन्होंने भी युवाओ को लीडरशिप ट्रेनिंग में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए आहवान किया और इसके साथ साथ प्राकृति संसाधनों का सही उपयोग करने के लिए प्रेरित किया और एक युवा एक पेड़ का नारा देते हुए इन दिनों में अधिक से अधिक वृक्षारोपण को बढ़ावा देने का आहवान किया. इसके साथ साथ देशव्यापी वृक्षारोपण अभियान का भग बनने के लिए कहा गया और जीवन मे एक अच्छे इंसान बनने के लिए प्रोत्साहित किया गया इस प्रकार हम समाज और दुनिया के लिए कुछ अच्छा कर सकते है फादर एलियास निनामा प्रगति समाज सेवा संस्धा सिस्टर आंनदी युवा आयोग टीम अध्यक्ष अजय डांगी , ओर साथी प्रतिभा वसुनिया, आयुषी खड़िया, आशिष गरवाल, जितेंद्र बारिया, रिंसी डामोर, अर्पित कटारा नवनित पारगी, सिमा महोनिया, यह जानकारी झाबुआ पी. आ. रौ। फादर रोकी शाह ओर प्रांजुल डामोर के द्वारा दी गई

mp45news
Author: mp45news

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *