MP45 NEWS

Latest News in Hindi

1 min read

झाबुआ पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल की अभिनव पहल पुलिस परिवार के बच्चो के लिए समर कैंप का आयोजन किया गया।

झाबुआ पुलिस अधीक्षक पदम विलोचन शुक्ल द्वारा गर्मीयो की छुट्टी में पुलिस कर्मचारियों के बच्चों के लिए समर कैंप का आयोजन किया गया है। समर कैंप के शुभारंभ में सबसे पहले मां सरस्वती की पूजा कर दीप प्रज्वलित किया जिसमें 200 बच्चे 30 महिलाएं पुलिस परिवार शामिल हुए यह कैंप 15 मई 2024 से 15 जून 2024 तक रहेगा जिसमें फुटबॉल, तीरंदाजी, एथलेटिक्स, हॉर्स राइडिंग, वॉलीबॉल, स्केटिंग, हर्डलरेस, योगा, पेपर आर्टस, मेहंदी, जुंबा डांस, डांस, रहेगा जिसमें हर गेम के ट्रेनर अलग से रहेंगे फुटबॉल के ट्रेनर डांगी रहेंगे जो पुलिस लाइन झाबुआ में शाम 5:00 बजे फुटबॉल का आयोजन करेंगे तीरंदाजी बहुउद्देशीय खेल परिसर झाबुआ में जीवन बसर और जयंतीलाल परमार प्रातः 6:00 बजे से 8:00 तक एवं शाम को 5:00 से 7:00 बजे तक एथलेटिक्स पुलिस लाइन झाबुआ सुश्री शेफाली द्वारा प्रातः 6:30 बजे हॉर्स राइडिंग एमटीडी ग्राउंड पुलिस लाइन मैं नजरसिंह एवं सुरेश खड़िया वा शाम 5:30 बजे स्केटिंग स्केटिंग पुलिस लाइन में दिनेश डामर दिलीप क्लब शाम को 5:00 से 7:00 बजे तक हर्डल रेस हार्ड पुलिस लाइन झाबुआ सुश्री शेफाली द्वारा ट्रेन किया जाएगा योग पुलिस लाइन झाबुआ में प्रधान आरक्षक प्रातः 6:30 बजे पेपर आर्ट और पेंटिंग पुलिस लाइन झाबुआ में चेतन कोठारी द्वारा एवं मेहंदी भी चेतना कोठारी द्वारा प्रातः 11:00 बजे से 12:00 बजे तक प्रातः 10:00 बजे से 11:00 बजे तक मेहंदी जुंबा डांस पुलिस लाइन सुश्री सृष्टि तिवारी द्वारा शाम 5:00 बजे से 6:00 बजे तक पुलिस लाइन झाबुआ अर्जुन मोहनिया और गौतम मेडा झाबुआ जिले में पहली बार पुलिस अधीक्षक पदम विलोचन शुक्ल द्वारा यह पहल की गई है जो काफी सराहनी है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे डीएसपी कमलेश शर्मा डीएसपी महेंद्र मंडलोई टीआई राजू बघेल खेल अधिकारी विजय सलाम रक्षित निरीक्षित अखिलेश राय टी आई दिनेश शर्मा और समस्त कोच ट्रेनर उपस्थित हुए।

.संपूर्ण खेल व ट्रेनर कोच के कार्यक्रम का टाइम टेबल.
mp45news
Author: mp45news

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *