MP45 NEWS

Latest News in Hindi

झाबुआ जिला 8 वी कक्षा के एमपी बोर्ड परिक्षा परिणाम में जिलो में टोप टेन में तिसरे स्थान रहा 5 वी कक्षा के एमपी बोर्ड परिक्षा परिणाम आठवे स्थान पर रहा जिला

1 min read


झाबुआ। कक्षा 5 वी एवं 8 वी एमपी बोर्ड परिक्षा परिणामो की सूचना मिलते ही जिले में खुशी की लहर सी छा गई। जिसमें कक्षा 8 वी मे परिक्षा परिणामो को देखते हुये झाबुआ जिला टोप टेन जिलो के तिसरे स्थान पर रहा। वही 5 वी कक्षा के परिणामो मे आॅठवे स्थान पर रहा। अगर बात करे जिले के प्रतिशत की बात करे तो उत्तीर्ण छात्र प्रतिशत 96.42 प्रतिशत एवं 5 वी का 97.45 प्रतिशत रहा।
जिले में ब्लाॅक स्तर पर 8 वी कक्षा में राणापुर ब्लाॅ में कुल 2152 उनमे से 1951 मे परिक्षा मे सम्मिलित हुये एवं 1921 उत्तीर्ण हुये जिसमें 98.46 प्रतिशत रिजल्ट रहा। जिसमें 98.46 प्रतिशत रहा। वही मेघनगर ब्लाॅक में कुल 2596 छात्र है जिसमें 2359 सम्मिलित हुये जिनमें 2315 उत्तीर्ण हुये जिनमे प्रतिशत 98.13 प्रतिशत रहा। थांदला ब्लाक में कुल 3497 छात्रो मे से 3041 छात्र सम्मिलित हुये जिनमे 2979 उत्तीर्ण हुये जिनमे 97.96 प्रतिशत रिजल्ट रहा। रामा ब्लाक में कुल 2370 मे 2129 सम्मिलित हुये उनमे से 2085 उत्तीण हुये जिनमें 97.93 प्रतिशत रिजल्ट रहा। पेटलावद ब्लाॅक में कुल 4227 मे से 3842 सम्मिलित हुये उनमे से 3649 उत्तीर्ण हुये जिनमें 94.98 प्रतिशत रिजल्ट रहा। वही झाबुआ ब्लाॅक में कुल 3609 मे से 3204 सम्मिलित हुये उनमे से 2986 उत्तीर्ण हुये जिनमे 93.20 प्रतिशत रिजल्ट रहा। इस प्रकार 6 ब्लाॅक मे कुल 18451 छात्रो मे से 16526 परिक्षा मे सम्मिलित हुये जिसमे से 15935 छात्र एवं छात्राये उत्तीर्ण हुये। इस प्रकार से पुरे झाबुआ जिले का प्रतिशत देखा जाये तो 96.42 प्रतिशत रहा।
वही कक्षा 5 वी की बात कहे तो थांदला ब्लाॅक में कुल 5468 मे से 4697 सम्मिलित हुये जिनमे से 4634 उत्तीर्ण हुये जिसका प्रतिशत 98.66 रिजल्ट रहा। रामा ब्लाॅक में कुल 4096 मे से 3594 सम्मिलित हुये जिनमे 3535 उत्तीर्ण हुये जिसका 98.36 प्रतिशत रहा। राणापुर ब्लाॅक में कुल 3908 मे से 3484 सम्मिलित हुये जिनमे से 3426 उतीर्ण हुये जिसका 98.34 प्रतिशत रहा। मेघनगर ब्लाॅक मेे कुल 4524 मे से 4064 सम्मिलित हुये जिसमे से 3977 उत्तीर्ण हुये जिसका 97.86 प्रतिशत रहा। पेटलावद ब्लाॅक में कुल 5330 मे से 4952 सम्मिलित हुये जिनमे 4790 उत्तीर्ण हुये जिसका 96.73 प्रतिशत रहा। वही झाबुआ मे कुल 6205 मे से 5394 सम्मिलित हुये जिसमे 5154 उत्तीर्ण हुये जिसका 95.55 प्रतिशत रहा। इस प्रकार झाबुआ जिले मे कुल 29531 छात्र एवं छात्राओ मे से 26185 सम्मिलित हुये जिनमे 25516 उत्तीर्ण हुये। इस प्रकार झाबुआ जिले मे 5 वी का कुल प्रतिशत 97.45 प्रतिशत रहा।
परिक्षा परिणाम मे बेहतर प्रदर्षन करने वाले 10 जिले (कक्षा 8 वी)
परिक्षा परिणामो में बेहतर प्रदर्शन करने वालो में नरसिंहपुर 98.35 प्रतिशत, अलीरापुर 96.62 प्रतिशत, झाबुआ 96.42 प्रतिशत, सिंहोर 96.10 प्रतिशत, अनुपपुर 95.95 प्रतिशत, बडवानी 95.11 प्रतिशत, डिंडोरी 94.79 प्रतिशत, मंडला 94.74 प्रतिशत, छिंदवाडा 94.96 प्रतिशत रहा।
परिक्षा परिणाम मे बेहतर प्रदर्षन करने वाले 10 जिले (कक्षा 5 वी)
परिक्षा परिणामो में बेहतर प्रदर्शन करने वालो में नरसिंहपुर 98.72 प्रतिशत, ंिडंडोरी 98.58 प्रतिशत, मंडला 98.31 प्रतिशत, अनूपपुर 97.97 प्रतिशत, आलीराजपुर 97.72 प्रतिशत, छिंदवाडा 97.71 प्रतिशत, सीहोर 97.56 प्रतिशत, झाबुआ 97.45 प्रतिशत, शहडोल 96.35 प्रतिशत रहा।
24 झाबुआ फोटो-13- यह फोटो लगावे।

mp45news
Author: mp45news

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *