MP45 NEWS

Latest News in Hindi

हजरत चांद शाह वली गुलाब शाह वली रहमतुल्लाह का सालाना उर्स मुबारक 2023 का आगाज 8 जून 2023 को शुरू होकर चार दिवस 9 10 जून एवं 11 जून को महफिले रंग के साथ समापन होगा

1 min read

झाबुआ उर्स की जानकारी देते हुए उर्स कमेटी के सदर जाकिर हुसैन कुरेशी एवं सचिव सईदु बाबा ने बताया कि उर्स कमेटी की सालाना बैठक 21 मई 2023 को आस्ताने ओलिया पर आयोजित कर उर्स कमेटी के तमाम मेंबरआन के सदर मुस्लिम पंचायत जनाब हाजी अब्दुल मजीद शेख की गरिमामय उपस्थिति में झाबुआ उर्स 2023 का आयोजन बड़े शान और शौकत से परंपरा अनुसार इस साल का आयोजन 8, 9, 10, एवं 11, जून 2023, को मनाया जाएगा यह तय किया गया।
उर्स कमेटी के सईदू बाबा जाकिर कुरैशी ने बताया कि 8 जून को सुबह फजर में आस्थाने मुबारक से गुस्ल व जमात खाने पर कुरान खवानी का आयोजन किया जावेगा 8 जून को ही दोपहर 3:00 से चादर शरीफ का जुलूस हर साल की तरह इस साल भी हुसैनी चौक से शुरू होकर शहर से होते हुए आस्थाने ओलिया पर पहुंचेगा 8 जून को ही रात 9:00 बजे से आस्ताने ओलिया पर मिलाद शरीफ का आयोजन किया जाएगा 9 जून एवं 10 जून को महफिल ए सीमआ रात्रि 9:00 से सुबह तक देश के मशहूरहो माहरूफ कव्वालो द्वारा पेश किया जाएगा एवं 11 जून को सुबह 9:00 बजे से रंगे महफिल का आयोजन आस्ताने ओलिया के रूबरू होगा।
उर्स कमेटी के सईदू बाबा जाकिर कुरेशी ने बताया कि 10 जून को महफिल ए कव्वाली रात्रि 9:00 से सुबह तक देश के मशहूर व मआरूफ कव्वालो द्वारा पेश किया जाएगा एवं 11 जून को सुबह 9:00 बजे से रंग ए महफिल का आयोजन आस्थाने औलिया के रूबरू होगा इसी दिन यानी 11 जून को ही देश में अमन चैन की दुआ के साथ लंगर आम का एतमाम किया जाकर इसका समापन किया जावेगा उर्स के सफल संचालन के लिए झाबुआ की तमाम कमेटियों के आला मेंबरों से और सफल बनाने हेतु संपर्क किया जा कर कार्यक्रम की रूपरेखा एवं कमेटियों का गठन आगामी बैठक में तय की जाएगी
उर्स कमेटी के सईदू बाबा वह जाकिर कुरैशी ने बताया कि झाबुआ उर्स हिंदू मुस्लिम एकता एवं सौहार्द की मिसाल बन चुका है उर्स में सभी धर्मों के संत और पीर और उनके अनुयाई बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं और 3 दिन झाबुआ उर्स में जायरीन का मेला लगा रहता है।

mp45news
Author: mp45news

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *