MP45 NEWS

Latest News in Hindi

थाना कल्याणपुरा पुलिस व्दारा जन सेवा शिविर का आयोजन किया गया

1 min read


25 जन सामान्य की शिकायतो एवं तीन सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का किया संतुष्टिपुर्वक निराकरण किया गया है । पुलिस अधीक्षक झाबुआ अगम जैन निर्देशन मे थाना कल्याणपुरा पर उपस्थित आए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेम लाल कुर्वे कि उस्थिति मे थाना कल्याणपुरा पर जन सेवा शिविर कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस अनुक्रम मे आज दिनांक 12.05.2023 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ की उपस्थिति एवं मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कल्याणपुरा अनिल बामनिया एवं थाना स्टॉप के द्वारा 25 जन शिकायतों शिकायतो का संतुष्टिपुर्वक निकाल किया गया तथा 3 सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का भी संतुष्टि पूर्वक निकाल किया गया है , तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा उपस्थित आए शिकायतकर्ता एवं उनके परिवारजनों /ग्रामीणों को पेसा एक्ट के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई एवं अलग-अलग समितियों के क्या कार्य है के संबंध में भी जानकारी दी गई तथा समाज में फैली दहेज , दापा की विकृत परंपरा के संबंध में भी लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया, वर्तमान समय में वाहन दुर्घटनाओं में हो रही जन, धन की गंभीर स्थिति के संबंध में भी जानकारी देते हुए यातायात नियमों के पालन करने एवं स्वयं व अपने परिवार को सुरक्षित रखने हेतु भी समझाइश दी गई है, तथा गांव के झगड़े गांव में ही निपटाने हेतु ग्राम सभाओं एवं पेसा एक्ट के माध्यम से भी छोटे-छोटे मामलों को निपटाने हेतु बताया गया है

थाने पर उपस्थित आए शिकायत कर्ताओं और उनके परिजनों तथा ग्रामीणों के लिए थाना कल्याणपुरा द्वारा गर्मी के मौसम को देखते हुए ,थाने की ओर से बैठने की उचित व्यवस्था करते हुए, चाय पानी की व्यवस्था निशुल्क की गई थी।

mp45news
Author: mp45news

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *