MP45 NEWS

Latest News in Hindi

नव भारत साक्षरता अभियान को एसपी ने दिखाई हरी झंडी

1 min read

19 मार्च को 126 केंद्रों पर होगी परीक्षा – थांदला विकास खण्ड को 9 हजार का लक्ष्य

थांदला। शिक्षा प्राप्त करने में पिछड़ने वाले 15 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को शिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्रदान करने के लिए भारत सरकार ने भारत को पूर्ण साक्षर बनाने के उद्देश्य से नव भारत साक्षरता अभियान की शुरुआत की है।
थांदला विकास खण्ड 9 हजार के लक्ष्य के साथ आज से मैदान पर उतर गया है। जिसके तहत आज नव भारत साक्षरता अभियान प्रचार रथ की शुरुआत जिला पुलिस अधीक्षक आगम जैन, एसडीएम तरुण जैन, एसडीओपी रविन्द्र राठी, भाजपा मंडल महामंत्री सुनील पाणदा ने हरी झंडी दिखाते हुए की। इस अवसर पर नगर परिषद पार्षद राजू धानक एवं समर्थ उपाध्याय, वरिष्ठ पत्रकार पवन नाहर, बीइओ स्वरूप श्रीवास्तव, बीआरसी संजय सिकरवार, जिला प्रौढ़ अधिकारी जगदीश सिसौदिया, ब्लॉक साक्षरता सह समन्वयक अनिल शर्मा, साक्षरता रथ प्रभारी नियाजुल हक के साथ बीएसी व अन्य अक्षर साथी उपस्थित थे।

15 वर्ष से अधिक उम्र को साक्षर बनाने की पहल

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए ब्लॉक समन्वयक अनिल शर्मा व साक्षरता रथ प्रभारी नियाजुल हक ने बताया कि भारत में केंद्र सरकार की इस पहल से 15 वर्ष से अधिक उम्र के असाक्षर लोगों को चिह्नित कर अक्षर साथी के माध्यम से सामाजिक चेतना केंद्र बनाकर उनके समय अनुसार कक्षाओं का संचालन कर करीब 90 दिनों में हिंदी, गणित, मात्रा ज्ञान, स्वर परिचय, संख्या ज्ञान, गिनती, जोड़-घटाव, गुणा-भाग आदि सिखाया गया। अब इन नव साक्षरों मूल्यांकन साक्षरता परीक्षा 19 मार्च को कराई जाना है जिसके लिए 126 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। जिला प्रौढ़ अधिकारी जगदीश सिसौदिया ने बताया कि 624 अक्षर साथी की मदद से करीब 12 हजार 147 लोगों को साक्षर किया गया है जिन्हें परीक्षा केंद्र पर लाकर उन्हें परीक्षा दिलाते हुए साक्षरता प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

mp45news
Author: mp45news

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *